छह जुलाई से कर सकेंगे मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार, देश के ये स्मारक भी खुलेंगे
आगरा. कोरोना के कहर का असर दुनिया के सात अजूबों में शामिल संगरममरी इमारत ताजमहल पर भी पड़ा. 25 मार्च से सैलानियों के लिए बंद किया गया ताजमहल छह जुलाई से खुलने जा रहा है. यह खबर उन लोगों को सबसे ज्यादा खुश करने वाली है जो ताज का दीदार करने के लिए बेताब है. हालांकि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने कुछ पाबंदी के साथ ताजमहल को खोलने की इजाजत दी है.
ताजमहल के साथ ही देशभर के स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना के कारण ताजमहल में आम दिनों की अपेक्षा सीमित पर्यटकों को ही जाने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए सरकार ने संख्या निर्धारित कर रखी है.
ताजमहल में दो पालियों में पांच हजार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. एक बार में महज 2500 पर्यटक ही अंदर जाएंगे. हालाकि कितने देशी कितने विदेशी ताजमहल का दीदार करेंगे यह तय नहीं हुआ. इसी तरह से आगरा किला में सुबह के वक्त 1200 और शाम के वक्त 1300 सैलानियों को ही प्रवेश मिलेगा. फतेहपुर सीकरी में सुबह-शाम की पाली में एक-एक हजार पर्यटकों जाने की इजाजत दी जाएगी.
[caption id="attachment_2557" align="aligncenter" width="1086"] file photo[/caption]
होगी थर्मल स्क्रीनिंग
स्मारकों में प्रवेश करने से पहल एएसआई पर्यटकों की स्क्रीनिग कराएगा. इसके लिए प्रत्येक गेट पर कर्मचारियों को तैनात करने के साथ ही सैनिटाजर भी रखा होगा. प्रत्येक पर्यटक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेसिंग का पालन हर हाल में पर्यटकों को करना होगा.
विंडो से नहीं मिलेगी टिकट
कोरोना में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ताजमहल पर विंडो से टिकट नहीं मिलेगी. इसके लिए आनलाइन इ-टिकट बुक करानी होगी. पार्किंग में भी सिर्फ डिजिटल पेमेंट मान्य होगा.
देश के इन इमारतों को खोलने की मिली इजाजत
आगरा में ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी
दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं टाॅब और पुराना किला
भुवनेश्वर में सन टैंपल और कोनार्क
हैदराबाद गोलकोंडा फोर्ट और चार मीनार
चेन्नई ग्रुप आफ मान्युमेंट्स
औरंगाबाद में एलोरा गुफाए टाॅब आफ दुर्रानी यानी बीबी का मकबरा
मुंबई में शनिवार बाड़ा और एलीफेंट कैव
धरवाड़ में गोल गुंबद विजयपुरा
गोवा में अपर फोर्ट अंगौदा
सारनाथ एग्जावेटेड रेमिन
कोलकाता हैजार्डोरी पैलेस
बंगलुरू दरिया दौलत बाग
[caption id="attachment_2560" align="aligncenter" width="1125"]
ये है कि देश में छह जुलाई से खुलने वाले इस्मारकों की सूची[/caption]
ताजमहल में गाइड फैजान मलिक ने बताया कि ये आगरा के लिए बहुत अच्छी खबर है. पिछले चार माह से टूरिज्म पूरी तरह से ठंडा पड़ा है. छह जुलाई से काम शुरू हो और सैलानी आएं तो आगरा के लाखों लोगों को रोजगार मिल जाएगा. ताजमहल बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फोटोग्राफर आफाक बकार ने कहा कि ताजमहल से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है. स्मारक खुलेंगे तो आगरा में रोजगार फिर से शुरू हो जाएगा. स्मारक बंद होने से लाखों लोगों के सामने रोजगर का संकट खड़ा हो गया था.