ताजमहलः जल्द मिलेगी फोटोग्राफरों को खुशखबरी, संस्कृति मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
नई दिल्ली. कोरोना काल में जब लोग खाने तक को मोहताज हो गए हैं ऐसे मे भारत के संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल में काम करने वाले फोटोग्राफरों से फोटोग्राफी लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए 15-25 हजार फीस मांगी थी. मार्च से घरों पर बेरोजगार बैठे फोटोग्राफरों ने मीडिया के सामने अपनी गुहार लगाई. यूपी सिटी न्यूज डाॅट से भी संपर्क साधकर आवाज को सरकार तक पहुंचाने की अपील की गई. हमने भी जनहित से जुड़े मुद्दो उठाया. इस पर अब केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने ट्वीट कर फोटोग्राफरों को राहत देने का एलान किया है.
संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे विश्व विरासत ताजमहल के फोटोग्राफरो का निवेदन मिला था जिसमें शुल्क कम करने और लाइसेंस की अवधि बढ़ाने की बात कही थी. मैंने एसएआई महानिदेशक को निर्देश दिए हैं ताकि आज फैसला हो सके. निर्णय की सूचना जल्द मिलेगी.
[caption id="attachment_5526" align="alignnone" width="875"] संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा[/caption]
ये था पूरा मामला
आगरा कोरोना के कारण बीते कई दिनों से पुरातात्विक इमारतें बंद चल रही हैं जिसके कारण उससे जुड़े फोटोग्राफर भी तंगहाली का शिकार हो गए हैं. इस बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा मंडल (एएसआई) की ओर से जारी एक फरमान ने फोटोग्राफरों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. दरअसल एएसआई ने फोटोग्राफी लाइसेंस के नवीनीकरण करने के संबंध में 30 जूनए 2020 को एक अधिसूचना जारी की है.
इसमें कहा गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2020 की अवधि से 21 जनवरी 2021 तक की अवधि के लिए 15 जुलाई तक फोटोग्राफरों को अपने लाइसेंस का नवीनाकरण कराना होगा. इसमें विश्वदाय इमारतों जैसे कि ताज महल आदि के लिए 25 हजार रुपये एक फोटोग्राफर से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए मांगे गए हैं जबकि अन्य इमरातों के लिए 15 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया है. एएसआई के इस फरमान के चलते फोटोग्राफर काफी परेशान हो हैं. इस संदर्भ में कुछ फोटोग्राफरों ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से भी गुहार लगाई है कि आपदा की इस स्थिति में उनसे 25 हजार रुपये लाइसेंस फीस के तौर पर न लिए जाएं.