आगरा में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन, पुलिस प्रशासन सख्त
आगरा. पूरे उत्तर प्रदेश में रात के 10:00 बजते ही लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसी क्रम में आगरा में भी पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी और इलाका पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. अगर कोई व्यक्ति वाहन लेकर बगैर जरूरी काम के बाहर निकला है तो उसका चालन काट दिया जा रहा है.
[caption id="attachment_4802" align="alignnone" width="875"] आगरा में सख्ती से कराया जा रहा है लॉकडाउन का पालन, पुलिस प्रशासन सख्त[/caption]
दरअसल लॉक डाउन का पालन कराने के लिए रात को 10:00 बजते ही ताज नगरी के आला अधिकारियों सहित इलाका पुलिस मुस्तैद नजर आई. एसएसपी बबलू कुमार लॉक डाउन का पालन कराने के लिए शहर में निकलें. ओर सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश भी दिये. एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति वाहन लेकर बगैर जरूरी काम के बाहर निकला तो उसका चालन काट दिया जाएगा. आज रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक आगरा में पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा. शहर में जगह-जगह बने चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया. लॉक डाउन में सिर्फ दूध और मेडिकल की दुकानो के साथ अस्पताल और निर्माण इकाइयां ही खुलेंगी.