आगरा के SSP बोले- शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक दिन का वेतन देंगे सभी पुलिसवाले
आगरा. कानपुर में पुलिस कर्मियों की हुई हत्या के बाद आगरा के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने आगरा जनपद में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के एक दिन का वेतन शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को देने का ऐलान किया है. कानपुर के शिवली थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दविश देने पहुँची पुलिस टीम पर पहले से ही छुपे बदमाशों द्वारा घात लगा कर हथियारों से हमला किया गया. जिसमें सीओ सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए. आगरा के थाना फतेहाबाद गांव पांडे पोखर निवासी सिपाही बबलू कुमार की भी इस हमले में शहादत हुई थी. आगरा के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने इस घटना के बाद पहल करते हुए जनपद आगरा के सभी पुलिस कर्मियों द्वारा एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का ऐलान किया है.