सिकंदरा पुलिस ने पकड़े पांच वाहन चोर, चोरी की 7 बाइकें बरामद

आगरा. आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों से सात बाइक्स और तमंचा भी बरामद किया है. [caption id="attachment_3255" align="alignnone" width="875"] सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 7 चोरी की बाइक समित 5 चोर किए गिरफ्तार[/caption] दरअसल पुलिस काफी समय से जिले भर में वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी. लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा होने के बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग से 7 चोरी की बाइकों के अलावा 1 तमंचा भी बरामद किया है. एसपी सिटी रोहन प्रमोद ने बताया कि सिकंदरा पुलिस ने आकाश , जीतू, नन्द किशोर निवासी फरह, सौरभ निवासी अरतौनी और अजीत निवासी सिंगना बुर्ज को चोरी की 7 बाइक्स के साथ गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर जनपद के विभिन्न इलाकों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इन शातिर चोरों का पहले से ही आपराधिक इतिहास है.