Covid-19: आगरा में हुए 85 कंटेनमेंट-बफर जोन, अपर सचिव सचिव रख रह हैं बारीकी से नजर

आगरा. जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के मद्देनजर शासन स्तर पर भी आगरा के हालातों पर विशेष नजर है इसी क्रम में अपर सचिव हेमंत राव ने आगरा पहुंच कर शहर के तमाम कंटेनमेंट और बफर जोन के बारीकी के साथ निरीक्षण किया इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला अपर सचिव के साथ सड़क पर दिखाई दिया. उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है ऐसे में आगरा जनपद प्रदेश के उन जनपदों में है जहां सबसे पहले कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने शुरू हुए और देखते ही देखते संक्रमण के मामलों में आगरा यूपी में पहले नंबर पर पहुंच गया था जिसके बाद से लगातार शासन प्रशासन स्तर पर कोरोना नियंत्रण को ले कर निरंतर कवायद की जा रही है. लगातार शासन स्तर से भी बड़े अधिकारी समय-समय पर आकर यहां के हालातों का जायजा ले रहे हैं और इसी क्रम में अपर सचिव हेमंत राव भी आगरा पहुंचे जहां पूरे प्रशासनिक लाव लश्कर के साथ उन्होंने आगरा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण किए दिनभर सड़कों पर अपर सचिव हेमंत राव और प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का काफिला सड़कों पर दौड़ता नजर आया.