ताजनगरी में लॉकडाउन का दूसरा दिन : तफरीह को निकले तो पुलिस ने धड़ाधड़ काटे चालान

आगरा. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामले को प्रभावी निरंतरण करने के लिए योगी सरकार ने 3 दिन का लॉकडाउन लगाया था. इस बीच पूरी तरह से ऑफिस, मार्किट सब बंद था लॉकडाउन का पालन न करने पर कार्रवाई भी की गई. सड़क मार्ग और चौराहों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ चालान काटा गया. स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार यूपी में कोरोना केस 35 हज़ार के पार पहुंच गया है और इस महामारी को रोकना बहुत जरूरी है. भारत में कोरोना केस 28,637 के पार पहुंच चुके है. यह देखते हुए यूपी में योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के निर्देश दिए है. सड़कों पर पुलिस की लगातार कड़ी चौकसी और निगरानी बढ़ती जा रही है. जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को चेक कर रही है ऐसे में उन्हीं वाहनों को निकलने दिया गया जो किसी आकस्मिक सेवा से बाहर निकले अनावश्यक बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान काट कर कार्रवाई की गई.