कोरोना काल में मजबूर होकर दोनों भाई बेच रहे हैं मास्क, दर्दभरी खबर
आगरा. जहाँ एक तरफ तो सरकार कहती है कि देश पड़ेगा तभी तो आगे बढ़ेगा. देश कैसे आगे बढ़ेगा जब पढ़ाई की उम्र में बच्चों को मास्क बेचने पर मजबूर कर दिया. ऐसा ही मामला आगरा में हुआ है. जहां दो भाई अपने स्कूल की फीस भरने के लिए इतना मजबूर हो गए हैं कि सड़क पर मास्क बेचने पड़ रहे हैं. आपको बता दें कि 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में पूर्णतः लॉकडाउन हो गया था. घर से बाहर आने-जाने की बिलकुल भी इजाज़त नहीं थी. ऐसे में रोज़ कमाने खाने वालों को घर में रहना बहुत ही मुश्किल था. जो भी पैसे थे सब खत्म हो चुके थे और सरकार द्वारा बिलकुल भी मदद नहीं मिली. ऐसे में आगरा के एम जी रोड पर स्कूल की फीस जमा करने के लिए दोनों भाई मास्क बेच रहे हैं. इन छोटी छोटी आँखों में ख़्वाब बहुत बड़े हैं लेकिन इस महामारी की वजह से घर वाले असमर्थ हैं बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए. जिसको देख ये दोनों भाई खुद स्कूल की फीस जमा करने के लिए मास्क बेच रहे हैं. ऐसे में सरकार को स्वयं सोचना चाहिए. सभी स्कूलों की फीस माफ़ करने के सम्बन्ध में. जिससे बच्चे अपने ख़्वाबों को पूरा कर सकें.