टिड्डी दल को लेकर ग्रामीण और कृषि विभाग सतर्क, दवा से मार गिराए टिड्डी दल

आगरा. जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में टिड्डी दल की दस्तक से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव में टिड्डी दल ने अपना डेरा जमा लिया है. किसानों द्वारा थाली ढोल बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया गया मगर बारिश के चलते टिड्डी दल ने अपना डेरा पिनाहट क्षेत्र के बसई अरेला, मानिकपुरा, महापुर, हुसैन पुरा गांव में पेड़ों पर डाल रखा था. [caption id="attachment_1479" align="alignnone" width="300"] थाली ढोल बजाकर टिड्डी दल को भगाते ग्रामीण[/caption] किसानों की चिंता एवं टिड्डी दल की दस्तक को लेकर ग्रामीणों के साथ कृषि विभाग भी सतर्क हो गया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामप्रवेश अपनी कृषि विभाग की टीम एवं फायर बिग्रेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रात में ही टिड्डी दल को मारने के लिए दवा का छिड़काव शुरु कर दिया, टिड्डी दल को मारने के लिए रात भर अभियान चलाया गया. [caption id="attachment_1480" align="alignnone" width="300"] टिड्डी दल को मारने के लिए दवा का छिड़काव करते हुए कृषि विभाग की टीम[/caption] जहां लाखों की संख्या में टिड्डी दल के कीटो को मार गिराया, वहीं कृषि विभाग के अनुसार राजस्थान से टिड्डी दल लगातार उत्तर प्रदेश की तरफ आ रहे हैं, कृषि विभाग अपनी टीम के साथ सतर्क है. और ग्रामीणों को थाल बजाकर भगाने के लिए तैयार किया गया है. राजस्थान से दो और विशाल टिड्डी दल आने की संभावना जताई गई है.