राहुल प्रियंका गांधी सेना का आगरा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
आगरा. आगरा जिला मुख्यालय पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए मोटरसाइकिल की अर्थी निकालकर अपना विरोध प्रकट किया. सेना के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय से लेकर एमजी रोड से होते हुए मोटरसाइकिल की अर्थी लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में निरंतर भारी गिरावट हो रही है, वहीं भारत में पेट्रोल के दामों में आजादी से लेकर अब तक की अपनी सबसे चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. जिसके कारण महंगाई चरम पर है और देश की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है. महंगाई के कारण गरीब, मजदूर, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते सभी के रोजगार बंद रहे. जिससे लोग इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी से देश की जनता की स्थिति चरमरा गई है, जिसके कारण लोगों में महंगाई को लेकर एक भय का माहौल है.
आज हम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग करते हैं, कि राष्ट्रपति जी इसमें हस्तक्षेप करते हुए पेट्रोल के दाम कम कराएं जिससे देश की जनता के ऊपर से भार कम हो सके और जनता राहत की सांस ले.
अगर जल्द ही ऐसा नहीं किया जाएगा तो सेना के कार्यकर्ता पूरे भारत में सभी पेट्रोल पंपों की तालाबंदी करने को विवश होंगे. प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु, जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, स्वाति ऋषि, नवीन कुमार वर्मा, मीना वर्मा, रमेश पहलवान, राजीव गुप्ता, एस पी माथुर,अजय उपाध्याय, अजय बाल्मीकि, शालू गौतम, मनीष जुम्मानी, प्रेमपाल सिंह, इरफान कुरैशी, नदीम ठेकेदार, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, शानू कुरैशी, अमिल सलमानी, संदीप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।