पेट्रोल और डीजल कीमतें बढ़ने के विरोध में राहुल-प्रियंका सेना ने सौंपा ज्ञापन
आगरा. बुधवार की सुबह 11 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी एवं राहुल गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा जी व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूया शर्मा जी के आह्वान पर डीजल पेट्रोल की आसमान छूती हुई मूल्यवृद्धि के विरोध में राहुल व प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम एसीएम पंचम के माध्यम से ज्ञापन दिया.
इस दौरान सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसके कारण गरीब मजदूर और किसान अपने आप को बहुत बेबस और बेहाल हो चुके है. वहीं मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने कहा पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि से केंद्र सरकार अपनी झोली भरने में लगी हुई है.
[caption id="attachment_2201" align="alignnone" width="875"] जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए[/caption]
जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा यह गूंगी बहरी सरकार है जिसके कानों में गरीबों, मजदूरों की आवाज नहीं पहुंच रही. जिसके कारण गरीब, मजदूर और किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे है. वहीं महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु ने कहा 1 सप्ताह पूर्व ही उन्होंने महामहिम के नाम पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया था परंतु अफसोस है जिस पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई.
धरने में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरेशी, मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानु, रमेश पहलवान, आरएस मोर्य एडवोकेट, डॉ एस पी माथुर, प्रेमपाल सिंह, , रेखा मल्होत्रा, प्रदीप कटारा, परवीन अनीता, गुरुदयाल वर्मा, अजय उपाध्याय, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, इरफान कुरैशी, नदीम ठेकेदार, मनीष जुम्मानी, संदीप सिंह, शानू कुरैशी, अमिल सलमानी, फतेह चंद बोस, आदिल कुरैशी, स्वाति ऋषि, मीना वर्मा, अनिल उपाध्याय, आदि लोग भी मौजूद थे.