आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पंद्रह हजार के इनामी बदमाश दिनेश को दबोचा

आगरा. बसई अरेला एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में थाना बसई अरेला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15000 रूपए के इनामी शातिर बदमाश को पकड़ कर जेल भेज दिया है. दरअसल शातिर दिनेश पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला महासुख के ऊपर थाना खेरागढ़ में वाहन चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं शातिर अभियुक्त के ऊपर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट भी लगाई गई है साथ ही साथ ₹15000 का इनाम भी घोषित किया गया था जिससे अभियुक्त अभी तक पुलिस की गिरफ्तारी से बचता हुआ नजर आ रहा था. एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए आगरा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बसई अरेला पुलिस ने ₹15000 के इनामी गैंगस्टर की खबर मुखबिर ने अरेला पुलिस को दी. पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास संदिघ्त व्यक्ति को देखा देखते ही व्यक्ति भागने लगा पुलिस ने बदमाश को घेराबन्दी करके गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है इनामी गैंगस्टर के ऊपर जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज है.