चोरी का शक था, इसलिए पड़ोसी को ईंट पत्थरों से मार डाला

आगरा. सिर्फ चोरी का शक होने पर एक शख्स ने अपने पड़ोसी की जान ले ली. ये मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र में देखने को मिला. यहां खेत में एक शक्स की ईंट पत्थरों से कूंचल कर हत्या कर दी गई. पुलिस को घटनास्थल पर क़त्ल में इस्तेमाल किया गया डंडा और ख़ून से सनी ईंट भी बरामद हुई थी. जांच के दौरान शक की सुई पड़ोसी छोटू पर गई. पुलिस को जानकारी हुई कि छोटू के घर पर लॉकडाउन के दौरान कई लाख की चोरी हुई थी. आरोपी छोटू के अनुसार उस चोरी की थाना सदर में तहरीर भी दी थी पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने गुस्से में आकर खुद ही बदला ले लिया. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रसाद के अनुसार मृतक के घर के सामने रहने वाले छोटू के घर चोरी हुई थी और मृतक के रहन सहन को देखकर छोटू को ऐसा लग रहा था कि यह उसके पैसों से मौज कर रहा है. इसको देखते हुए छोटू ने अजय नाम के युवक को बुलाया जो मृतक के भाई से रंजिश रखता था और मधुसूदन पेट्रोल पंप से मृतक को शराब पीने के बहाने खेत पर ले गया और वहां शराब पिलाकर पहले से ही हत्या के लिए तैयार लाठी और ईंट से बुरी तरह पीटकर उसकी हत्या कर दी.