आगरा के पुलिस मॉडर्न स्कूल का एडीजी अजय आनंद द्वारा किया गया लोकार्पण
आगरा. शाहगंज स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की लोकार्पण के कार्यक्रम में एडीजी अजय आनंद ने पहुंचकर वृक्षारोपण किया और विद्यालय की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण किया उनके साथ एसएसपी बबलू कुमार समेत जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि शाहगंज स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की इमारत काफी बुरी अवस्था में थी जिसको लेकर तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक ने विद्यालय को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी उठाई. जिसके बाद विद्यालय के लोकार्पण संभव हो पाया एडीजी अजय आनंद द्वारा भी पुलिस मॉडर्न स्कूल में समय-समय निरीक्षण कर खामियों को सुधारा गया है जिस के क्रम में एडीजी अजय आनंद द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया था. विद्यालय में शिक्षा के स्तर को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए जो भी प्रयास आगरा पुलिस द्वारा संभव होगी वह किया जायेगा लॉकडाउन के दौरान भी विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए स्लेबस पूरा कराया जा रहा है. विद्यालय की सभी व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त पाई गई हैं इसके अलावा जो भी कमियां छात्र छात्राओं को निकट भविष्य में आएंगी उनको भी जल्द दूर कर दिया जाएगा.