आगरा में लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती, चंबल की स्टीमर सेवा भी रोकी गई

आगरा. पूरे उत्तर प्रदेश में रात के 10:00 बजते ही लॉकडाउन शुरू हो गया. इसी क्रम में आगरा में भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी और इलाका पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की. दरअसल लॉक डाउन का पालन कराने के लिए रात को 10:00 बजते ही ताज नगरी के आला अधिकारी और पुलिस मुस्तैद नजर आई. एसएसपी बबलू कुमार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में निकले और सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश भी दिये. एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति वाहन लेकर बगैर जरूरी काम के बाहर निकला तो उसका चालन काट दिया जाएगा. शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक आगरा में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा. शहर में जगह-जगह बने चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया. लॉक डाउन में सिर्फ दूध और मेडिकल की दुकानो के साथ अस्पताल और निर्माण इकाइयां ही खुलेगी. वहीं, पिनाहट क्षेत्र के चंबल घाट पर लॉकडाउन लागू होने से चंबल नदी पर आवागमन बंद हो गया है. नदी पर चलने वाले स्टीमर को बंद करा दिया गया है. यूपी से एमपी में जाने वाले यात्री वापस लौट गए हैं. जल स्तर बढ़ने पर ये स्टीमर सेवा शुरू की गई थी.