फर्जी ढंग से सेना में भर्ती कराने वाले गैंग का मास्टरमाइंड अरेस्ट, करीब 200 को दिलाई नौकरी
आगरा. जिले के थाना ताजगंज पुलिस ने सेना में फर्जी भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले 25000 रुपये के इनामी मास्टरमाइंड को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस शातिर मास्टरमाइंड ने अब तक 200 लोगों की सेना में फर्जी तरीके से नौकरी लगा चुका है. फिलहाल पुलिस ने गिरोह के सरगना को जेल भेज दिया है. दरअसल सेना में फर्जी भर्ती कराने वाला मास्टरमाइंड आखिरकार ताजगंज पुलिस ने दबोच लिया. मास्टरमाइंड पर 25 हज़ार का पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था. थाना ताजगंज पुलिस को यह अहम कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने कुछ दिन पहले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया था जिसने सेना में फर्जी कागजातों के आधार पर भर्तियां कराई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 6 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था लेकिन इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड राकेश लगातार फरार चल रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मास्टरमाइंड को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक यह गैंग फर्जी कागज बनाकर युवकों को सेना में भर्ती कराता था. पुलिस ने यह भी बताया कि ये गैंग अब तक 200 के आसपास युवकों को फर्जी कागजात के आधार पर सेना में भर्ती करा चुका है. फिलहाल पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं.