नींबू तोड़ना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा
फतेहाबाद. फतेहाबाद के बासोनी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुरा गांव में पेड़ से नींबू तोड़ना युवक को भारी पड़ गया. दबंगों ने एक गाली गलौज करते हुए युवक को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. कलाल खेरिया निवासी नीरज कुमार फतेहाबाद अपनी बहन के यहां मुकुंदी पुरा थाना बासोनी रिश्तेदारी में गया हुआ था, परिजनों के मुताबिक सोमवार को युवक अपने भांजे के साथ पास के ही गांव गया था, जहां नींबू के बाग में नींबू तोड़ते समय लगभग आधा दर्जन दबंग गाली गलौज करने लगे, नीरज ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडों से युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. नीरज के परिवार ने इस घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. पीड़ित ने तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.