करंट लगने से युवक की मौत, परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

आगरा. जिला के थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव पिढौरा में भूरी सिंह परिहार पुत्र राजकुमार परिहार की उम्र करीब 24 वर्ष है. भूरी सिंह रात को करीब 9 बजे अपने घर में पंखे का तार लगा रहे था. एक तार तो बोर्ड में लगा दिया दूसरा तार उनसे शरीर से टच हो गया. जिससे भूरी सिंह को तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, भूरी सिंह के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.