हाइवे पर टीटी को जमकर पीटा, जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई-भतीजे पर आरोप, वीडियो वायरल
फिरोजाबाद. फ़िरोज़ाबाद। सोमवार दोपहर टूंडला से आगरा जा रहे टीईटी की कार बाइक से टकराने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई और अर्दली ने टीईटी और उसके साथी को जमकर पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया. पीड़ित ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है. पूरा घटनाक्रम सोमवार दोपहर का है. टूंडला में रहने वाले कुलदीप रेलवे में टीटी हैं. दोपहर को वह टूंडला से आगरा यूनिवर्सिटी अपने साथी के साथ किसी काम से जा रहे थे. तभी एत्मादपुर थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड से उतरते हुए बाइक सवार से उनकी कार टकरा गई, जिसे लेकर कहासुनी हो गई. मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल के भाई और भतीजे मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने छलेसर चौकी पर टीईटी की पिटाई की गई.
[caption id="attachment_3526" align="alignnone" width="870"] आगरा के एक सत्ताधारी नेता के भाई और भतीजे की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.[/caption]
[caption id="attachment_3527" align="alignnone" width="875"]
आरोप है कि सोमवार दोपहर टूंडला से आगरा जा रहे टीईटी की कार बाइक से टकराने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई और अर्दली ने टीईटी और उसके साथी को जमकर पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया[/caption]
[caption id="attachment_3528" align="alignnone" width="874"]
जब टीटी को बेरहमी से पीटा जा रहा था. वहां मौजूद सभी लोग तमाशबीन बने रहे. टूंडला में रहने वाले कुलदीप रेलवे में टीटी हैं. दोपहर को वह टूंडला से आगरा यूनिवर्सिटी अपने साथी के साथ किसी काम से जा रहे थे.[/caption]
[caption id="attachment_3529" align="alignnone" width="874"]
एत्मादपुर थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड से उतरते हुए बाइक सवार से उनकी कार टकरा गई, जिसे लेकर कहासुनी हो गई. मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल के भाई और भतीजे मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने टीईटी की पिटाई की गई. पीड़ित ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है. पीड़ित ने आरोप लाया है कि उसको छलेसर चौकी पर भी पीटा गया.[/caption]