राशन कार्ड न बनने से लोगों में गुस्सा, स्थानीय पार्षद और DSO कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आगरा. में सोमवार को डीएसओ कार्यालय पर वार्ड 89 के स्थानीय लोग डीएसओ को ज्ञापन सौंपने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हालांकि इस दौरान डीएसओ साहब कार्यालय में मौजूद नहीं थे ऐसे में स्थानीय लोगों को कहना था कि जब तक डीएसओ साहब नहीं आएंगे तब तक वह डीएसओ कार्यालय के सामने ही बैठे रहेंगे. इस दौरान ज्यादातर लोगों के हाथों में तख्तियां मौजूद थी जिसमें राशन कार्ड बनाने की मांग उठाई जा रही थी प्रदर्शन के दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद श्यामवीर सिंह भी मौजूद रहे पार्षद का कहना है कि उनके वार्ड के लोग काफी लंबे समय से डीएसओ कार्यालय और एआर ओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं कागज जमा करने के बावजूद भी उनके राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने डीएसओ कार्यालय से जुड़े अधिकारियों पर सवाल भी उठाए इस दौरान डीएसओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसमें अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा सभी गरीबों को राशन देने की बात सरकार द्वारा कही गई थी जिसमें स्थाई के साथ-साथ अस्थाई राशन कार्ड बनाने को कहा गया था मगर फॉर्म जमा करने के बावजूद भी लोगों के राशन कार्ड अब तक नहीं बने हैं जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है.