आगरा के सात होटलों में पार्किंग न होने पर गिरी गाज, कमिश्नर ने मांगा स्पष्टीकरण

आगरा. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित साथ होटलों पर में पार्किंग न होने के कारण इसकी जांच आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा की जानी थी, जांच के आदेश स्वयं आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार ने दिए थे. बावजूद इसके 4 महीने बीत जाने के बाद भी आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से कोई भी जांच आख्या कमिश्नर कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई गई थी जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार ने जांच में देरी पर आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव और एसपी सिटी से सवाल जवाब तलब किया है. लिखित तौर पर भेजे गए पत्र में कमिश्नर ने कार्यवाही में देरी होने पर स्पष्टीकरण मांगा है. [caption id="attachment_3496" align="alignnone" width="875"] सात होटलों में पार्किंग न होने पर गिरी गाज[/caption] दरअसल फतेहाबाद रोड स्थित होटल अरीबा, बीकानेरवाला रेस्टॉरेंट, लाउंज एंड बार बिग डैडी, पिंच ऑफ स्पाइस, होटल ताज इन रेस्टॉरेंट, होटल चारकोल चिमनी और ताजमहल रेस्टॉरेंट मैं पार्किंग ना होने के बाद भी लोगों के लिए होटल आवाजाही के लिए खुले हुए थे. लॉकडाउन से पहले कमिश्नर ने इन होटलों पर पार्किंग ना होने से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा था पर 4 महीने बीत जाने के बाद भी आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया था जिसे नाराज आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने कार्यवाही में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.