लॉकडाउन में शासन-प्रशासन के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, शाम होते ही खुल गई दुकानें

आगरा. दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले ही दिन आगरा के कुछ इलाकों में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. थाना सदर के शहीद नगर तिराहा पर शाम होते ही दुकानें खुल गई और सामान खरीदने की जल्दी में ग्राहक मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए. दुकानदार भी लॉकडाउन में शासन और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. यूपी में दो दिन का लॉकडाउन लागू करने का असर आगरा में भी दिखाई दिया, दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए. लेकिन शाम होते-होते कई इलाकों में दुकानें खुल गई. थाना सदर के शहीद नगर तिराहा पर दुकानदारों ने शासन और प्रशासन के लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानों के शटर ऊपर कर दिए. दुकानें खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सामान खरीदने की जल्दबाजी में ग्राहक मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए. दुकानदार भी सामान बेचने के चक्कर मे कोरोना के बचाव के नियम की खुलकर धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. किराना की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी. चाट की दुकान पर भी लोग लॉकडाउन में चाट का चटखारा लेते दिखाई दिए. [caption id="attachment_4977" align="alignnone" width="875"]Lockdown, Agra, orders, Agra news, Shops, ल़कडाउन, आगरा, आदेश, आगरा न्यूज, दुकानें आगरा में खुली दुकानें[/caption] सदर के शहीद नगर तिराहे पर दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि आगरा में लॉक डाउन हैं. आगरा में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस ओर कब तक ध्यान दे पाता है और किस प्रकार से जनता से लॉकडाउन का पालन करवाते हैं.