पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को लेकर NSUI का सातवें दिन भी प्रदर्शन जारी, सरकार को दी ये चेतावनी
आगरा. आज एनएसयूआई के धरना का सातवां दिन है धरना स्थल पर प्रदर्शनकरिय ने वेंटीलेटर पर मोटरसाइकिल लिटा कर फेस पर ऑक्सीजन वाला मास्क और ग्लूकोस की बोतल चढ़ाई. उनका यह करने का मकसद यह था की पेट्रोल और डीजल की बढ़ती किम्मतो को सुन कर मोटरसाइकिल को सदमा लग गया.
[caption id="attachment_1801" align="alignnone" width="875"] युवा कांग्रेस के नेता प्रदर्शन करते हुए[/caption]
प्रदर्शनकार्यो ने बताया की भारत दुनिया की आबादी में हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जिसकी 50 प्रतिशत आबादी युवा है और सबसे ज्यादा वाहनों का प्रयोग युवा करता है स्टूडेंट करता है. प्रदर्शनकरिय ने सरकार को चेतावनी दी जल्द ही पेट्रोल की कीमते काम की जाये अन्यथा एनएसयूआई सड़कों पर आंदोलन करेगी.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानिया उत्तर प्रदेश प्रभारी धरना स्थल पर आए और आंदोलन पर समर्थन किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित जी भी आये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक शर्मा यूथ कांग्रेस नेता, हेमंत चाहर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, बिलाल अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, कबीर कुरेशी जैद रहमान, नितिन प्रताप कुलदीप दीक्षित, आकाश कुमार, नवीन चौधरी ताहिर हुसैन अंकुश गौतम, गौरव शर्मा, ललित त्यागी, नगीना चौधरी आदि उपस्थित रहे.