यूजीसी के नियम और फाइनल ईयर की परीक्षा के विरोध में NSUI का प्रदर्शन
आगरा. आगरा के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद के नेतृत्व में फाइनल ईयर की परीक्षा के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय के गेट पर यूजीसी के नियम की कापी और फाइनल ईयर के एग्जाम के विरोध में सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार व विश्वविद्यालय को चेताया कि करोना महामारी में परीक्षा कराना छात्रों व उनके परिवार से खिलवाड़ है.
[caption id="attachment_4334" align="alignnone" width="875"]जल्लाद के वेष में एनएसयूआई कार्यकर्ता[/caption]
उन्होंने कहा अगर छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे तो संक्रमण भी फैलेगा. सांकेतिक तौर पर एनएसयूआई छात्र नेताओं ने जल्लाद की उपस्थिति में फांसी लगाई तथा सरकार और विश्वविद्यालय से परीक्षा ना कराने की मांग की. उन्होंने कहा अगर यह मांग नहीं मानी गई, तो एनएसयूआई बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने बताया कि सांकेतिक फांसी का उद्देश्य सरकार व विश्वविद्यालय को चेताना है. क्योंकि कोरोना से मरने से अच्छा है कि छात्र स्वयं फांसी लगा लें. प्रदर्शन में जैद उर रहमान, ताहिर हुसैन, हिमांशु, नितिन प्रताप, विकास कुमार, कुमार आकाश रवि, सनी निगम, राजा आदि उपस्थित रहे.