NSUI: छटवें दिन प्रदर्शन में गवर्नर से निष्पक्षता की मांग करते हुए कराया हवन

आगरा. आज अनिश्चितकालीन धरना छठवें दिन भी जारी रहा.आज धरने पर यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने कुलपति व गवर्नर के निष्पक्षता बरतने की बात कहते हुए हवन कराया. उन्होंने कहा इस महामारी में विश्वविद्यालय अगर छात्रों की परीक्षाएं करवाता है तो इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे. प्रशासन इस गंभीर बीमारी को भी बहुत हल्के में ले रहा है इसका विरोध एनएसयूआई लगातार 5 दिन से कर रही है. उनका कहना है की छात्रों को पिछले साल की योग्यता के अनुसार 1 साल का प्रमोशन दिया जाए. आपको बता दे की 2 दिन पहले शासन द्वारा चार कुलपतियों की कमेटी बनाई गयी है. जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का भी नाम शामिल है. यह कमेटी फैसला करेगी कि परीक्षाए कराई जानी चाहिए या नहीं. कार्यकर्ताओं का हवन करने का यह उदेशय यह है कुलपति को सद्बुद्धि आये और परीक्षा ना कराइ जाये. उन्होंने बताया है की आगरा यूनिवर्सिटी अलीगढ में यूनिवर्सिटी बनाने के लिए 100 करोड़ का दान दे रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है की पहले वो अपनी यूनिवर्सिटी को ठीक कर ले फिर वो दूसरी यूनिवर्सिटी को बनाने का ख्याल बाद में करे. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की मुख्य मांगें यह है की छात्रों की पोस्ट ग्रेजुएशन तक की फीस माफ़ की जाये, उनके हॉस्टल का किराया और लाइट का बिल माफ़ किया जाये और अलीगढ यूनिवर्सिटी को दिया जाने वाला अनुदान तत्काल के लिए रोका जाये. अन्यथा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई सड़कों पर घूम घूम कर आंदोलन करेगी. आंदोलन में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ,हेमंत चाहर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, बिलाल अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, कबीर कुरैशी, नगीना चौधरी, कुलदीप दीक्षित, नितिन कुमार, आकाश, बलवीर, संदीप, विनय, सनी, गौरव, विकास आदि मुख्य रूप से उपस्थित हैं.