NSUI: आखिरकार 8वें दिन प्रशासन को क्यों जबरन खत्म कराना पड़ा एनएसयूआई का धरना प्रदर्शन
आगरा. में पिछले 8 दिनों से लगातार चल रहे कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के धरने को पुलिस ने जबरन बंद करवा दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम भी मौके पर उपस्थित थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान, एनएसयूआई छात्र जश्न मनाने में जुटे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करके छात्रों को जबरन वहां से गिरफ्तार कर लिया. जिनकी गिरफ्तारी हुई उसमें एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद भी शामिल हैं.
[caption id="attachment_1948" align="alignnone" width="875"] धरना प्रदर्शनकारियो को गिरफ्त में लेकर ठाणे ले जाते पुलिस कर्मी[/caption]
बिलाल को पकड़कर पुलिस न्यू आगरा थाने ले गई है. पुलिस की कार्रवाई के बाद पूरी शहर कांग्रेस कमेटी और अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू व अन्य कांग्रेसी नेता भी वहां पहुंच गए. थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र पूर्व भी प्रशासन को व थानाध्यक्ष को पत्र देने गए थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई थी.
धरना प्रदर्शन लगातार 8 दिन से चल रहा था और उसे पुलिस द्वारा बंद भी करा दिया गया. उनकी मुख्य मांगें बिजली का बिल माफ करना, पोस्ट ग्रेजुएशन तक के स्कूल और कॉलेजों की फीस माफ करना और छात्रों का किराया माफ करना है. इस बीच खबर मिली है कि एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस अब सड़कों पर आंदोलन करेगी.