20 हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
आगरा. फिरौती के मामले में बीस साल से फरार चल रहे बीस हजार के इनामी शातिर बदमाश को थाना निबोहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी देहात ने बतया की पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर किस्म का है जो अपहरण और फिरौती की रकम को वसूलता था. आरोपी के पास से 1 तमंचा और 2 कारतूस भी मिले है जो पुलिस ने जपत कर लिए है.एसपी पश्चिमी प्रमोद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि गैंग के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं और अब आरोपी से पूछताछ कर के आगे की कार्यवाही की जाएगी.