गुड न्यूज़: आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की दर 83 फीसदी से ज्यादा
आगरा. आगरा में कल देर रात तक 8 नए कोरोना पोजेटिव मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1227 पहुंच गई. साथ ही आगरा में कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 1021 तक पहुंच गई है, जोकि आगरा प्रशासन के लिए एक राहत की खबर है. अभी भी आगरा में 120 एक्टिव केस हैं व आगरा में कोरोना वायरस 86 लोगों की जान ले चुका है. आगरा प्रशासन के मुताबिक अभी तक आगरा में 22,751 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. साथ ही साथ आगरा में कोरोना से ठीक होने की दर 83.02% है. आगरा प्रशासन ने बताया कि अभी भी जनपद में कुल 54 कंटेन्मेंट और बफर जोन हैं, जिनको लेकर आगरा प्रशासन अलर्ट पर है. जनपद में नगर निगम की टीम लगातार सेनिटाइजेशन और साफ सफाई का काम कर हैं.