घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारी, मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
आगरा. आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा जीवनदास में घरेलू विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल घरेलू विवाद के चलते सगे भतीजे छोटू ने अपने ही चाचा मोहसीन को गोली मार दी. गोली मोहसीन के सिर में जा लगी. आनन-फानन में परिजनों ने मोहसिन को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने मोहसीन को मृत घोषित कर दिया. मोहसिन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कोतवाली और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया चाचा भतीजे का जमीनी विवाद था. पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्यारा भतीजा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.