ताजनगरी में मानूसन ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत , पारा भी गिरा

भीषण गर्मी झेल रहे आगरा के लोगों को मंगलवार की दोपहर को राहत मिली. मानूसन की पहली बारिश होने से मौसम में नरमी आई. 40 पास चल रहा पारा भी चार डिग्री तक गिरकर 36 पर आ गया. तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत ली. ताजनगरी के मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि काफी दिनों से बारिश का इंतजार था. बारिश होने से गर्मी कम होगी हालांकि अभी और बारिश की जरूरत है जिससे धरती की गर्मी बाहर आएगी और मौसक ठंडा होगा. कैंट निवासी विशासन शर्मा ने कहा कि इस बारिश से काम नहीं चलेगा. कम से कम चार घंटे लगातार बारिश होगी तब तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि अब मानसून आ गया है तो गर्मी से भी राहत मिल जाएगी. हालांकि दोपहर एक बजे के बाद धूप निकनने उमस भी हो गई.