कानपुर में हुई पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में आगरा का लाल शहीद, गांव में शोक की लहर

आगरा. कानपुर में हुई पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में आगरा का लाल शहीद हो गया. 2018 बैच का सिपाही बबलू कुमार कानपुर के बिठूर थाने में तैनात था. बबलू फतेहाबाद के पोखर पांडे का रहने वाला था. उसके शहीद होने की खबर पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बेटे के मौत की खबर सुन शहीद के परिजन कानपुर रवाना हुए. [caption id="attachment_2701" align="alignnone" width="875"] शहीद के घर पसरा मातम[/caption] मालूम हो कि गुरुवार देर शाम कानपुर की बिठूर पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव गई थी. पुलिस ने शातिर से सरेंडर करने की अपील की लेकिन घात लगाकर बैठे विकास और उसके साथियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बरसाई गई गोलियों के कारण पुलिस संभल नहीं सकी और गोली एसओ बिठूर, दरोगा सहित कई पुलिस के बहादुर सिपाहियों को लगी. इस फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.