आगरा में महिला कांग्रेस ने कानपुर बालिका कांड पर किया सैंडिल मार्च का अनूठा प्रदर्शन
कानपुर के राजकीय बालिका गृह में जांच के दौरान 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई और इसके अलावा 5 लड़कियां गर्भवती भी पाई गई थी. इस बात पर पूरे प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर आ गई है लगातार विपक्षी पार्टियां और सामाजिक संगठन योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शबाना खंडेलवाल के सामाजिक संगठन पीली सेना द्वारा अनोखा सैंडिल मार्च निकला गया. इस दौरान संस्था की महिला कार्यकर्ता हाथों में सैंडल लेकर एमजी रोड पर निकली और पीली सेना की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कानपुर के राजकीय बालिका गृह के दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई और योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. संस्था की संस्थापक शबाना खंडेलवाल ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि कानपुर के राजकीय बालिका गृह की घटना शर्मनाक बताया. महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि इसके तार भाजपा नेताओं से जुड़े हुए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राजकीय बालिका गृह की संचालिका भाजपा सांसद कलराज मिश्रा की रिश्तेदार हैं इसी कारण उनपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके लिए उन्होंने सैंडिल मार्च निकाला है.