देसी-विदेशी कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाली बहुचर्चित महिला गिरफ्तार, 15 हजार का था इनाम
आगरा. जिले में देहव्यापार के धंधे की सबसे बड़ी सरगना रजनी (बदला हुआ नाम) को उसके पुरुष मित्र के साथ ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त महिला पर फरवरी माह में देहव्यापार समेत कई मुकदमे दर्ज हुए थे और उस पर पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित था. रजनी की गिरफ्तारी के बाद आगरा समेत कई जिलों के सफेदपोशों की सांसें रुकी हुई हैं. भविष्य में पुलिस कई सफेदपोशों को बेनकाब कर सकती है. कुछ साल पहले मीडिया जगत ने बल्केश्वर निवासी आशु के अपहरण का मामला प्रमुखता से उठाया था और उस दौरान जांच होने पर एक पीसीएस और दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की जमकर सामाजिक हानि के साथ उनपर ट्रांसफर की गाज गिरी थी. इसके बाद उक्त महिला का नाम गाहे बगाहे देह व्यापार के प्रकरणों में आता रहता था. पुलिस ने बीते फरवरी माह में थाना ताजगंज के अंतर्गत एक होटल में रेड की थी और इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मौके से देसी, विदेशी लड़कियां और ग्राहक व दलाल गिरफ्तार हुए थे. उक्त मामले में गिरोह की सरगना के रूप में इस महिला का नाम सामने आया था. पर वो वहां से फरार होने में कामयाब रही थी. इसके बाद पुलिस ने उसके और उसके साथियों पर पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद आगरा पुलिस ने उस महिला और उसके मित्र राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को उसके पास से आपत्तिजनक सामान और मोबाइल में काफी संपर्क मिले हैं. एसएसपी बबलू कुमार का दावा है कि उसकी गिरफ्तारी से आगरा और आस पास के जिलों में हो रही वेश्यावृत्ति के मामलों में सौ प्रतिशत रोक लगेगी.