पुलिस-वन विभाग के संरक्षण में अवैध नावों का संचालन, जान खतरे में डाल कर MP से UP की सीमा में मिल रहा प्रवेश

आगरा. आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के क्यौरी घाट पर पुलिस और वन विभाग के संरक्षण में अवैध नावों का संचालन चल रहा है. अवैध नाव संचालक एमपी की सीमा से सैकड़ों की संख्या में लोगों को यूपी की सीमा में पहुँचाने का काम कर रहे है. इन अवैध नावों के संचालन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आगरा के पिनाहट कस्बा में लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला थाना पिनाहट क्षेत्र के चम्बल नदी के क्यौरी घाट है. क्योरी घाट पर अवैध नाव संचालकों ने एमपी की सीमा से सैकड़ों की संख्या में लोगों को यूपी की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है. अवैध नाव संचालकों ने लॉक डाउन में नाव का संचालन कर पुलिस ओर वन विभाग को खुली चुनौती दी है. चंबल नदी पर अवैध नावों से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए सैकड़ों की संख्या में लोग निकाले जा रहे हैं. नाव संचालक 200 रुपए प्रति बाइक और 50 रुपए प्रति यात्री के हिसाब से अवैध वसूली कर रहे हैं. लॉक डाउन में इन अवैध नावों के संचालन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.