दो वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड का थाना प्रभारी ने किया खुलासा, IG आगरा ने किया सम्मानित

फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के बसई थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड का सफल खुलासा करने पर थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर सर्वेश कुमार को आईजी ए सतीश गणेश ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 2 वर्ष पूर्व हुए हत्याकांड मामले को बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने संज्ञान में लेकर केस की गहनता से जांच करते हुए सफल अनावरण किया और पांच आरोपियों को भी पकड़ा. आपको बता दें कि थाना बसई मोहम्मदपुर के तिवारी गढ़ी निवासी संजय 12 अप्रैल 2018 को लापता हो गया था. इस मामले में संजय के पिता मुन्ना लाल ने पाँच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका, परंतु संजय के पिताजी को विश्वास था कि उसे एक न एक दिन न्याय मिलेगा. कई थाना प्रभारी ने प्रयास किया, लेकिन इस केस का खुलासा नहीं हो सका. पीड़ित मुन्नालाल ने न्याय की आस नहीं छोड़ी. इस घटनाक्रम का जिक्र उन्होंने वर्तमान थाना प्रभारी सर्वेश कुमार से किया और पूरी घटना के बारे में अवगत कराया. मामले को अपने संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने इस केस की गहनता से जांच करते हुए दो साल पुराने हत्याकांड का सफल अनावरण किया और पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी को आईजी आगरा जॉन ए सतीश गणेश ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने थाना प्रभारी व उनकी टीम को बीस हजार रुपए का नगद इनाम देकर सम्मानित किया.