हिंदूवादी नेता ने फेसबुक पर समुदाय विशेष के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
आगरा. ताजनगरी में योगी यूथ ब्रिगेड के नाम से संगठन चलाने वाले हिंदूवादी नेता ने समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचे समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदूवादी नेता के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के नाम से हिंदूवादी संगठन चलाने वाले युवक अजय तोमर ने समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर दी उसके द्वारा लिखी बातें इतनी अमर्यादित थीं कि उन्हें कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से पढ़ भी नहीं सकता था. उसके द्वारा अमर्यादित पोस्ट किए जाने पर जैसे ही समुदाय विशेष के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई. तो समुदाय विशेष का गुस्सा भड़क गया. जिला मुख्यालय पहुंचे समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदूवादी नेता पर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत करने वालों ने कहा कि देश के अमनचैन में इसी तरह के लोग खलल डालते हैं. पुलिस और शासन भी लोगों का धर्म और जाति देखकर कार्रवाई करता है. अगर यही अपराध हमारी की ओर से किया होता तो पुलिस कब की सक्रिय होकर उसे पकड़ लाती लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. हम मुख्यमंत्री और आगरा के एसएसपी से मांग करते हैं जल्द से आरोपी को पकड़ा जाए. अगर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती तो हम प्रदर्शन करेंगे.