कोरोना की लड़ाई लड़ने में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों का अहम रोल : डॉ आरके दीक्षित
आगरा. जनपद में सैनिटाइजेशन के काम से लेकर कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की 70 टीमें दिन भर कोरोनावायरस के रण क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमे और नगर निगम की 40 टीमे कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजो के रेस्क्यू और हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सेनीटाइज करने के लिए रोजाना फील्ड में उपलब्ध रहती है. नगर निगमो में इस समय सफाई कर्मचारी से लेकर स्वास्थ्यकर्मी और शिक्षक भी अहम भूमिका निभा रहे है. इसमें सफाई कर्मचारी जहां कंटेनमेंट जोन से लेकर बफर जोन में भी सफाई करने के काम संभाल रहे है. वहीं, स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रहे है. इसके अलावा निगम के शिक्षकों को जरूरतमंदों को राशन बांटने के लिए वितरण केंद्रों पर तैनात किया गया है. यही वजह है कि निगम के यह तीनों वर्ग के कर्मचारी कोरोना से अछूते नहीं है. फ्रंट लाइन इन कोरोना फाइटर्स के बारे में इस मिशन के नोडल अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आरके दीक्षित ने विस्तार से जानकारी दी.