दो पक्षों में घमासान, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

आगरा. उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एत्मादपुर क्षेत्र के मोहल्ला शेखान में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैकड़ों लोगों के बीच पथराव और फायरिंग होती दिखाई दे रही है. उक्त घटना में पीड़ित पक्ष का एक युवक गंभीर अवस्था में एसएन मेडिकल कालेज में जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है और पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की कोई भी सुनवाई नहीं हुई है. इस बीच मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 22 नामजद व 55 अज्ञात के खिलाफ पथराव, फायरिंग, बलबा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरे प्रकरण में पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंगों ने उनपर हमला किया और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए दोनों तरफ के लोगों पर मुकदमें दर्ज किया है. फिर हुआ पथराव दरअसल गुरुवार को आगरा के थाना एत्मादपुर के शेखान मोहल्ले में शाहिद पक्ष और काले, अफसर, भप्पू, नईम, नममो और फुरकान के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद देर रात एक बार फिर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. झगड़े में शाहिद का भाई इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से शाहिद पक्ष अपने भाई इमरान का इलाज करवा रहा है.