खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के हाथ झुलसे
आगरा. आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अवधपुरी इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के हाथ झुलस गये.
[caption id="attachment_5755" align="alignnone" width="875"] मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम[/caption]
दरअसल घटना उस समय की है जब अवधपुरी के इलाके में एक घर में महिला सिलेंडर पर खाना बना रही थी. तभी गैस सिलेंडर में से आग की लपटें निकलने लगी. आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. घर में अफरा तफरी मच गयी. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया. लेकिन आग को बुझाने में दमकलकर्मियों कर्मियों के हाथ झुलस गए.