फर्जी डिग्री के दम पर नौकरी कर रहे दो दर्जन शिक्षकों का पर्दाफाश, FIR दर्ज

आगरा. में B.Ed की फर्जी डिग्री पाकर प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से कार्य कर रहे दो दर्जन शिक्षकों के खिलाफ आगरा बीएसए ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिक्षकों ने नौकरी के लिए साल 2004-2005 में फर्जी B.Ed डिग्री हासिल कर प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी हासिल की थी. आगरा बीएसए ने 24 शिक्षकों के खिलाफ फर्जीवाड़े की धाराओं में एफ आईआरदर्ज कराई गई है. इन दो दर्जन शिक्षकों के खिलाफ दी गई तहरीर के अनुसार एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 28 जून 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी 1084 टेंपर्ड अभ्यर्थी और 45 डुप्लीकेट अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी. अखबारों में नोटिस देते हुए इन अभ्यर्थियों से 15 दिन में ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक द्वारा उनका पक्ष मांगा गया था. इनमें से सिर्फ 814 ने ही अपना पक्ष भेजा बाकी 2823 अभ्यर्थियों ने अपना पक्ष नहीं भेजा. जिस अभ्यर्थी ने जवाब नहीं दिया उन्हें विश्वविद्यालय ने फर्जी घोषित कर दिया है. इनमें 24 अभ्यर्थी आगरा के थे. बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एसआईटी द्वारा B.Ed में फर्जीवाड़े की जांच की गई थी. जिसके तहत जनवरी 2020 में एसआईटी की जांच में फर्जी पाए गए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.