सदभावना पार्क में मनाई गई योग की पांचवी वर्षगांठ, वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति दिया गया संदेश
आगरा. कमला नगर के सदभावना पार्क में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा योग की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर योग की विभिन्न क्रियाओं और आसन के माध्यम से योग विशेषज्ञों द्वारा सेहतमंद रहने का संदेश दिया गया. तो वहीं लोगों द्वारा पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया. कमला नगर के सदभावना पार्क में अग्रवाल महासभा बलकेश्वर के अध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल और उनके सहयोगी पिछले 5 वर्षों से क्षेत्रीय लोगों में निरंतर योग के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं. रोजाना इस पार्क में 25 से 50 की संख्या में सुबह के वक्त क्षेत्रीय लोग यहां चलने वाली योग पाठशाला में योग के जरिए निरोगी रहने के अभ्यास करते हैं. यही वजह है कि यहां के लोग पिछले 5 वर्षों से अपनी उम्र के बोझ को पीछे छोड़ सेहतमंद है. बता दें कि सदभावना पार्क में यहां चलने वाली योग पाठशाला की पांचवी वर्षगांठ मनाई गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और योग से होने वाले फायदों को भी बताया इस वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने पार्क में वृक्षारोपण कर अच्छे स्वास्थ्य में पर्यावरण के विशेष महत्व का भी संदेश दिया.