शहीद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हुए फरार

आगरा. आगरा के थाना सदर राजपुर चुंगी शहीद नगर क्षेत्र में नवीन वशिष्ठ नाम के युवक को गोली मार दी गई. करीब आधा दर्जन की संख्या के बाइक सवार हमलावरों ने शमशाबाद रोड स्थित वशिष्ठ पेट्रोल पंप के पीछे बैंक कॉलोनी कृष्ण वाटिका के पास अंजाम दिया गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. घायल को शहीद नगर स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, गोली उसके कमर में लगी है. डॉक्टरों ने अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सौके का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कई नाम सामने आए हैं, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. [caption id="attachment_4236" align="alignnone" width="875"] मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी[/caption] एक तरफ जहां पुलिस लगातार दबिश देकर अपराधियों को पकड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं. पुलिस के लिए ये अभी भी ये एक चुनौती की तरह है, कि इन बदमाशों में अभी भी कानून का खौफ नही है.