फर्जी दस्तावेजों के जरिए सेना में भर्ती कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 शातिर गिरफ्तार

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गैंग के सदस्य बेरोजगार युवकों को नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपया ऐंठ लेते थे. ताजा मामले में ये शातिर साढ़े सोलह लाख रुपए में तीन लोगों को सेना में भर्ती करा रहे थे. [caption id="attachment_1542" align="alignnone" width="300"] वेरोजगार नवयुवकों को सेना में नौंकरी का झासा देकर लाखों की ठगी करनें वाले सक्रिय गिरोह का भांडाफोड़[/caption] पुलिस के मुताबिक गिरोह के शातिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव-मोहल्ले, आदि में घूमकर बेरोजगार युवकों की तलाश करते थे. और उन्हें सेना में भर्ती कराने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेडिकल आदि पूरा कराने का ठेका लेते थे. बेरोजगार युवकों को पूरी तरह अपने जाल में फंसाने के बाद वो उनसे लाखों रुपया ऐंठ लेते थे. पुलिस को इस गिरोह के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि वो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट गांव बुढाना में बेरोजगार युवकों के फर्जी कागजातों पर सेना में भर्ती कराने का झांसा दे रहे हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारकर उदय सिंह यादव पुत्र रणजीत सिंह, जितेंद्र सिंह ठाकुर पुत्र तार सिंह, अजय सोलंकी पुत्र रघुराज सिंह, आकाश सोलंकी पुत्र अजय सोलंकी को गिरफ्तार किया.