पैसे मांग रहे लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटी बारात, किन्नरों पर आरोप
आगरा. डौकी क्षेत्र के गांव भोलपुरा में रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघाकर बारातियों के साथ लूटपाट की. आपको बता दें कि फतेहाबाद इलाके के गण गांव से डौकी के भोलपुरा में बारात आई थी. दूल्हा गोविंद पुत्र लालजीत बरात लेकर गांव फूलपुर आए थे. बारातियों का आरोप है कि किन्नरों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया.
[caption id="attachment_1902" align="alignnone" width="880"] बेहोशी की अवस्था में पड़े बाराती[/caption]
दूल्हा गोविंद भोलपुरा निवासी सुमन पुत्री प्रसादी लाल की शादी चल रही थी. उसी समय रात के करीब 2:00 बजे हिजड़ों ने दूल्हे गोविंद के चाचा व पिता व फूफा से पैसों की मांग की. उस समय वहां केवल चार ही बाराती थे. तभी आरोप है कि किन्नरों ने मौका देख, नशीला रुमाल सुंघाकर बारातियों से लूटपाट कर दी.
बरातियों ने आरोप लगाया है कि संदूक के ताले तोड़कर करीब चार सोने की चूड़ी, दो अंगूठी ,एक कॉलर सोने का, एक टीका सोने का, 1 नथ एक जोड़ी कुंडल, करोधनी चांदी की, तोड़िया चांदी की और करीब 25000 की नगदी लूटी गई है. जब दूल्हे का भाई मंडप से जन्मा से मैं पहुंचा तो वह दंग रह गया. चारों लोग बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए थे. जिसके बाद आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
[caption id="attachment_1903" align="alignnone" width="876"]
मौके पर पहुंची पुलिस[/caption]