कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दिखी लापरवाही, सड़कों पर बिना मास्क घूमते दिखे लोग

आगरा. देश में कोरोना वायरस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देखा जाए तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों तक पहुच गई है और सिर्फ अगर बात की जाए तो शमशाबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस के एक दर्जन से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और अभी भी वहा रहने वाले लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं. लेकिन देहात क्षेत्रों के लोग कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं और न ही लोग मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है. एक समय यह भी था जब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बहुत ही कम थी और लोग हाथों पर ग्लव्स व मास्क लगाते थे लेकिन देश में अब मरीजों की संख्या लाखों में पहुंच गई और अनलॉक प्रतिकिया शुरू हो गई है और वहीं लोगो ने सावधानी करनी छोड़ दी और अब लोग बिल्कुल भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. अगर इसी तरह से इस कोरोना वायरस महामारी में लापरवाही चलती रही तो एक दिन शमशाबाद क्षेत्र की जनता को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस अपने पैर फैला चुका है और यहाँ रहने वाले लोगों की लापरवाही उनकी जान भी ले सकती है.