COVID-19: जिला प्रशासन का फैसला, रेंडम सैंपलिंग कर रोकेंगे कोरोना वायरस संक्रमण

आगरा. में कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए अब आगरा प्रशासन सार्वजनिक स्थलों पर रेंडम चेकिंग करने का फैसला लिया है. ऐसे स्थानों पर जहां समूह में लोग इकट्ठे होंगे वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर लोगों के सैंपल कलेक्ट करेगी. अनलॉक 2 में बाजारों में सख्ती बरती जाएगी और वही कोरोना पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले जमघट के बीच रैंडम चेकिंग कराने की योजना बनाई गई है. ऐसे में ग्रुप के हिसाब से रेंडम सेंपलिंग की जाएगी प्राइवेट गार्ड, सफाई कर्मी, शराब विक्रेता, सरकारी दफ्तर, केमिस्ट, सलून पर कोरोना संक्रमण के प्रसार का पता लगाया जाएगा जिससे हालातों को पहले से और बेहतर किया जा सके.