मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रोफेसर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, पुलिस छानबीन में जुटी

आगरा. आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफ़ेसर आरके भारतीय पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से प्रोफेसर लहूलुहान हो गए, गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे राहगीरों ने घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रोफेसर को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. [caption id="attachment_1443" align="alignnone" width="300"] गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती प्रोफेसर भारतीय[/caption] प्रोफेसर आरके भारतीय टेढ़ी बगिया के रहने वाले हैं और वह डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में तैनात हैं. आज तड़के जब वह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रोफेसर भारतीय को तीन गोलियां मारी गईं हैं, दो गोली उनके पेट में और एक गोली उनके पैर में लगी है, गोली लगने से प्रोफेसर भारतीय लहूलुहान होकर गिर पड़े. गोलियों की आवाज सुनकर कुछ और राहगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रो भारतीय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद प्रोफेसर भारतीय के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस प्रोफेसर भारतीय पर हमले के कारण और हमलावरों के तलाश में जुट गई है.