पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने बोला आगरा में धावा, करोड़ों टिड्डियों का कई घंटों तक रहा आसमान और पेड़-पौधों पर कब्जा
आगरा के बाग बगीचो और किसानों के खेतों पर लाखों करोड़ों टिड्डियों के समूह ने हमला बोल दिया. आलम ऐसा था कि पूरा आसमान टिड्डियों के दल से भर गया लाखों की तादाद में टिड्डियाँ सड़क पर बिछ गई तो और वही पार्कों में लगे पेड़ पौधों पर देखते ही देखते टिड्डियों के दल ने अपना कब्जा कर लिया. टिड्डियाँ दिल्ली के रास्ते होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद पाकिस्तानी टिड्डियों का दल आगरा आ पहुंचा और करोड़ों की संख्या में टिड्डियां आसमान में छा गई. टिड्डियाँ ने किसानों की फसलों को खासा नुकसान नहीं पहुंचा पाई. तो वही आगरा शहर के पार्क इनके निशाने पर रहे. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से टिडिया आसमान में विचरण कर रही हैं और पेड़ पौधों को तो पूरा ढक लिया दिया. पालीवाल पार्क रोड की सुबह के वक्त का नजारा ऐसा था की लाखों की संख्या में सड़क पर बिछ गईं और इन टिड्डियों की वजह से पेड़ पौधों को भारी नुकसान भी हुआ है.