आगरा में डेढ़ सौ के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस
आगरा. आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1295 हो गया है इनमें से 1059 मरीज अब तक ठीक किए जा चुके हैं जबकि मौजूदा समय में 146 एक्टिव मामले हैं चिंता वाली बात यह है कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और आलम यह है कि औसतन एक दर्जन मरीज रोज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस से अब तक शहर में 90 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. रविवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25850 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं. अगर सिर्फ जुलाई की ही बात करें तो केस अब रोज दहाई की संख्या में सामने आ रहे है. इतना जरूर हुआ है कि लोग अपने बचाव के प्रति जागरूक हो चुके है. मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर के साथ शारीरिक दूरी का पालन भी कर रहे है. लेकिन पुराने बसे बाजार और शहर की बस्तियों का हाल आज भी चिंता पैदा करने वाला है.