खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस पर मारपीट का आरोप
आगरा. आगरा के डोकी थाना क्षेत्र के गोला गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस दोनों तरफ के लोगों को चौकी लेकर गयी, जहां एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अब इस पूरे मामले की शिकायत वो पुलिस के आला अधिकारीयों को दर्ज कराएंगे. दरअसल घटना उस समय की है जब थाना डौकी क्षेत्र के गोला गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस कालीचरण और घमंडी पक्ष के लोगों को चौकी लेकर पहुंची, कालीचरण और उसके परिवार का आरोप है कि चौकी में पुलिस ने कालीचरण के साथ मारपीट की है. मारपीट में कालीचरन के गंभीर चोटें आई हैं. वही परिजनों ने कालीचरण को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया